ईद के मौके पर शहर के युवा कलाकारों ने की ग़ज़ल की पेशकश, लोगों को खूब पसंद आ रहा है  

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: आज की नई युवा पीढ़ी को ही-होप, रैप सॉन्ग जैसे हाई बिट पर गाना सुनना पसंद करते है, बात पुराने गीता की हो या फिर गज़लों की फिर उनका रुझान कुछ कम देखने को मिलता है.  पर वही कुछ एसे युवा भी है जो शहर में अपनी नई ग़ज़ल को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस ग़ज़ल के बोल और आवाज़ लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आज ईद के मौके पर इस गज़ल के वीडियो को सोसला मीडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Advertisements
Advertisements

ग़ज़ल का नाम – “जो कुछ रातें”

इस ग़ज़ल है लेखन – प्रत्युष पाठक

इसे ग़ज़ल को आवाज़ – रागबद्ध ने दी है

ग़ज़ल को संगीत से सजाया – आदित्य कुमार और आकाश देव् ने दिया

इस ग़ज़ल में एक इंसान की जिंदगी की परेशानियों के दौर के अनुभवों को दरसाता है. इस ग़ज़ल में अभिनय -राहुल मिश्रा और स्नेहा जॉर्ज ने किया है, निर्देशन अनिमेष कुमार पांडेय के किया. यह ग़ज़ल टी वाई टी तरन्नुम के यूट्यूब आज ईद के मौके पर रिलीज किया गया है. यह ग़ज़ल शार्ट स्टॉक प्रोडक्शन के साथ मिल कर बनाई गई है. जिसके कैमरा का काम विश्वजीत कुमार तथा सह निर्देशन ऐनी पुष्पा प्रसन्ना, तारकेश्वर प्रसाद, एडिटिंग अभिषेक कुमार ने किया था इसे विशेष सहयोग अंकुर सारस्वत ने किया है.

See also  आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ ज्योति ने अस्पताल में तोड़ा दम, हत्या का मामला दर्ज, डॉ विजय मोहन को पुलिस ने दबोचा...

You may have missed