बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कलाधारा के द्वारा महात्मा बुद्ध के कलाकृतियों का सोशल मीडिया पर प्रदर्शन किया गया.
जमशेदपुर: आज टीम कलाधार के सौजन्य से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मुंबई की प्रसिद्ध कलाकार अमृता सिन्हा के द्वारा बनाई गई ऑयल पेंटिंग, कला प्रशिक्षक शिवलाल महतो द्वारा बनाई जल रंग पेंटिंग, चेन्नई से कलाकार शशिमाला झा द्वारा बनाए विशिष्ट रेखाचित्र, जमशेदपुर के युवा कलाकार अविनाश शर्मा और पूर्णिमा पाठक द्वारा बनाए तैल चित्र, प्रसिद्ध लोक कलाकार रूपा झा द्वारा बनाए गए डॉट आर्ट आकर्षण का केंद्र बने।
हिंसा मुक्त समाज की स्थापना के लिए कला सबसे महत्वपूर्ण साधन है। महात्मा बुद्ध ने अपने आविर्भाव के बाद से ही सारे विश्व में मानवता के प्रसार और सभी तरह की हिंसा से मुक्ति के लिए कार्य किया। आज उनके विचारों को कलाकारों के द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।
कला धारा के द्वारा आयोजित इस विशिष्ट कार्यक्रम में अपनी कलाकृतियों के साथ सुरेंद्र लेयांगी, नेहा राठौड़, लीना दुबे तथा प्रदीप रजक भी शामिल थे।