उपायुक्त के निर्देश पर खड़ंगाझार की सब्जी विक्रेता मालती गोराई का बना राशन कार्ड, अब आयुष्मान के तहत हो सकेगा मोतियाबिंद ऑपेरशन ,बीजेपी नेता अंकित आनंद ने ट्वीट कर जिला प्रशासन से मदद का किया था आग्रह

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- टेल्को के खड़ंगाझार बाज़ार में सब्जी बेचकर आजीविका चलाने वाली मालती गोराई का उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश के बाद राशनकार्ड बन गया है। अब आयुष्मान भारत योजना के तहत उनकी आँखों के मोतियाबिंद का ऑपेरशन हो सकेगा। पिछले दिनों इस मामले को ट्वीट करते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद ने जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया था। बीजेपी नेता ने इस मामले में उपायुक्त सूरज कुमार सहित जिला आपुर्ति पदाधिकारी और राशनिंग विभाग के विशेष पदाधिकारी से उचित हस्तक्षेप का आग्रह किया था। दो वर्ष पूर्व राशनकार्ड में नाम जोड़ने संबंधित आवेदन करने के बावजूद भी मालती गोराई का आवेदन लंबित था। इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई के लिए अंकित आनंद ने डीसी सूरज कुमार से निवेदन किया था ताकि समय पर मालती गोराई को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। उपायुक्त के निर्देश के बाद राशनिंग विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मालती गोराई का नाम जोड़ दिया था। जिला उपायुक्त ने अपनी वेरिफिएड ट्विटर हैंडल से इस आशय की जानकारी ट्वीट कर दी है। मामले में संवेदनशीलता से हस्तक्षेप करने के लिए अंकित आनंद ने जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया है।

Advertisements
Advertisements
See also  मधुमक्खियों के बिना जीवन अधूरा: विश्व मधुमक्खी दिवस 2025 पर जागरूकता की गुहार

You may have missed