ऑनलाइन समर कैंप के पांचवे दिन आज शहर के सुप्रसिद्ध चित्रकार अर्जुन दास जुड़े तथा कल उपस्थित रहेगी काजल झा
जमशेदपुर (संवाददाता ):- डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर के तत्वधान से बच्चों के लिए आयोजित ऑनलाइन समर कैंप में आज जमशेदपुर के सुप्रसिद्ध चित्रकार अर्जुन दास ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से जुड़े बच्चों को एक दिन पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप में अर्जुन दास जी के बारे में जानकारी तथा आने की सूचना दे दी गई थी जिस कारण बच्चों में काफी उत्साह था अर्जुन दास कैंप में जुड़ते ही सर्वप्रथम अपने बारे में बताते हुए रतन जी टाटा, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सिंघम अजय देवगन, कोरोना काल के सुपर हीरो सोनू सूद प्रसिद्ध गायक सोनू निगम जैसे हस्तियों का उनके द्वारा बनाई गई चित्रों तथा मुलाकात कर उनके चित्रों को प्रदान करते हुए तस्वीर से रूबरू कराया। अर्जुन दास जी ने बच्चों से चित्रांकन से जुड़ी सवाल-जवाब करते हुए सूक्ष्म परंतु महत्वपूर्ण बातें बताई रंगों का अर्थ तथा महत्व बताया तथा कुछ रंगो को मिलकर कैसे हम नया रंग बना सकते है उसकी भी ज्ञान दिया बच्चों से उसकी कक्षा को बहुत पंसद किया
अंत में समर कैंप के आयोजक मंडली से प्रेम दीक्षित के द्वारा बच्चों को सीखे हुए बाते के अनुसार चित्र बनाकर व्हाट्सएप पर भेजने को कहा तथा यह भी घोषणा की कि जो प्रतिभागी सबसे अच्छा चित्र बनाकर भेजेगा उसे आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं उसके चित्र को डीडी एसोसिएशन के फेसबुक पेज में प्रकाशित किया जाएगा इसी क्रम में आगामी दिनों में समर कैंप केप्रतिभागियो को सुचित भी किया गया कि 5 जून को उनके बीच जमशेदपुर की बेटी जो मुंबई मे जाकर स्टार भारत के सुप्रसिद्ध सीरियल रामाकृष्ण मे सह अभिनेत्री कार्य कर चुकी तथा आगमी को नए धारावाहिक में दिखाने वाली है काजल झा मुंबई से ऑनलाइन जुड़ेंगी आयोजक मंडल की व्यस्तता को ध्यान रखते हुए तथा समय की कमी के कारण व्यवस्थित ढंग से प्रचार प्रसार ना होने के कारण आयोजकों ने माताओं के लिए होने वाला समर कैंप का दिनांक थोड़ा आगे बढ़ा देने का फैसला किया है जो अब 10 जून से 15 जून तक पांच दिवसीय होगा जिसके लिए माताएं 8092623310, 7209441698 पर संपर्क कर अपना नामकरण निम्न शुल्क देकर चला सकती है माताओं के लिए आयोजकों द्वारा विशेषकर महिला अतिथियों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिष्ठा एवं गरिमा प्राप्ति हो जैसे अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर अरुणा मिश्रा, ईटीवी के अली अमृता, रेडियो से आर०जे स्मिता, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य में सक्रिय रश्मि भारद्वाज तथा रंगमंच की दुनिया से छवि दास के साथ-साथ सीता सिंह एवं अनिता सिंह कुछ नाम है।