देवी भागवत कथा के पाँचवे दिन भक्तों ने सुनी देवी महात्म्य और नवदुर्गा महोत्सव की कथा

0
Advertisements

जमशेदपुर : अंबिका सतसंग समिति के तत्त्वधान में बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज के सभागार में चल रहे सात दिवसीय देवी भागवत कथा के पांचवे दिन भक्तों ने देवी महात्म्य और नवदुर्गा महोत्सव का कथा श्रवण किया। कथावाचक नरेशभाई राजगुरु ने देवी अवतार के महात्म्य और नवदुर्गा अवतार के प्रसंग में प्रवचन किया। मंगलवार को विशेष रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने देवी भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ में कथा श्रवण किया और देवी आरती में शिरकत किया। अंबिका सत्संग समिति की ओर से नीरज पटेल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया। कथावाचक नरेशभाई राजगुरु ने आसान से अंग वस्त्र एवं प्रसाद भेंट किया। इस दौरान शरद प्रविनचंद्र पटेल, रोशन प्रविनचंद पटेल, धर्मेश वाशनी, किशोर वाशनी, भव्य मेहता, विरल रछ, प्रतीक राजा, मन वाशनी, रूपेश संघानी, मानवी वाशनी, नैना रछ, कुसुम पटेल, मिताली पटेल, विजल वाशनी, वीना रछ, रीना मेहता, उपासना मेहता सहित सैंकड़ों भक्त उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed