श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहदत दिवस पर सिख समूह संगत ने गोलमुरी बाजार में लगाई ठंडे-मीठे जल की छबील

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- सिखों के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहदत दिवस पर सिख समूह संगत की ओर से गोलमुरी बाजार में छबील लगाई गई। बुधवार को सरदार सुरेंद्र सिंह शिंदे के नेतृत्व में छबील लगाकर ठंडे- मीठे जल से संगत की प्यास बुझाई गई। इस दौरान तपती धूप के बीच राहगीरों के बीच चना, शर्बत का वितरण किया गया। इससे पहले, उपस्थितजनों ने शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें सादर नमन किया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रोबिर चटर्जी राणा, अमरजीत सिंह राजा, गुरुचरण सिंह बिल्ला, पप्पू उपाध्याय, शैलेश गुप्ता, मोहम्मद नौशाद, रॉकी सिंह, रविन्द्र घोष, रंजीत सिंह, अशोक सामंत, दलजीत सैनी, जसवंत सिंह, जाकरण सैनी, अमन मान, जसपाल सिंह, जुझार सिंह, अमन सिंह, जगराज सिंह, सिमरनजीत सिंह, हैप्पी सैनी, जसमेर सिंह, परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, शिंदे सिंह, क्रिस्टल ऑटो, सपिंदर सिंह, हरमीत सिंह, साहिल सिंह, इश्दीप सिंह, मनप्रीत सिंह, सैवी रंधावा, गोलू, नव, अंकुश, सोनी समेत अन्य ने सेवा प्रदान की।

See also  बिष्टूपुर की पूजा कालिंदी का मामला गहराया, एसएसपी से मिला कालिंदी समाज प्रतिनिधिमंडल

Thanks for your Feedback!

You may have missed