73 वें गणतंत्र दिवस पर आन-बान और शान से लहराया तिरंगा, मुख्य समारोह इंटर स्कूल खेल मैदान में की गयी आयोजित

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में 73 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आन-बान और शान से तिरंगा लहराया । स्थानीय शहर के इंटर स्कूल खेल मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल पर कोविड संक्रमण को लेकर सादे समारोह के बीच एलआरडीसी मधुसूदन प्रसाद ने झंडात्तोलन किया ।वहीं अनुमंडल कार्यालय परिसर में एलआरडीसी मधुसूदन प्रसाद , ब्यापार मंडल परिसर में अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , एसडीपीओ कार्यालय परिसर में एसडीपीओ शशि भूषण सिंह , बिक्रमगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार , नगर परिषद कार्यालय परिसर में उपसभापति प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह , अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश , डॉ नागेंद्र झा महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , वीर कुंवर सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह , वीर कुंवर राज बहादुर सिंह कॉलेज में प्राचार्य प्रो डॉ विनोद कुमार सिंह , प्रखंड कार्यालय में प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली ,सूर्यपुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार , राजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , नासरीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार , कछवां थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह , बिक्रमगंज सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा , बीआरसी कार्यालय परिसर में बीईओ रेनु कुमारी , काराकाट प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख बैजंती देवी , सीडीपीओ कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कलावती कुमारी , बीआरसी कार्यालय परिसर में बीईओ परमानंद शर्मा , थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमोद कुमार , मनरेगा कार्यालय में पीओ राकेश कुमार ने झंडात्तोलन किया । मौके पर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में सभी विभागों के अधिकारियों सहित अन्य कर्मी लोग उपस्थित हुए ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed