सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मंचासीन अतिथियों ने तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

Advertisements

खरसावां प्रखंड में रोटरी क्लब जमशेदपुर पश्चिम के सौजन्य से MTMH, Cancare, S N सेवा संस्थान एवं पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा Free हेल्थ चेक आप का किया गया आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 31/10/2021 को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के अवसर पर खरसावां प्रखंड के निरीक्षण भवन परिसर में रोटरी क्लब जमशेदपुर पश्चिम के सौजन्य से MTMH, Cancare, S N सेवा संस्थान एवं पूर्णिमा नेत्रालय के द्वारा Free हेल्थ चेक आप एंड free मेडिसिन, general eye check up एंड free कैटरैक्ट सर्जरी एवं ब्रैस्ट एंड ओरल कैंसर checkup एंड अवेयरनेस कैम्प लगाया गया। उक्त कार्क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां श्री गौतम कुमार ने एवं मंचासीन अतिथियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके तत्पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गौतम कुमार ने मेडिकल कैंप का निरीक्षण कर स्टालो का जयजा लिया तथा कैंप में चेकअप हेतु उपस्थित लोगों से कोविड-19 को का ध्यान रखते हुए शारीरिक दूरी एवं फेस मास्क का उपयोग करते हुए अपनी बारी का इंतजार कर चेकअप कराने का अपील किया।

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed