10 दिसम्बर को अखिल झारखंड महासभा आजसू पार्टी की ओर से किया जाएगा एक दिवसीय सामाजिक न्याय सभा एवं उपवास

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा अंतर्गत जगगनाथपुर आजसू पार्टी कार्यालय मैं आजसू के बहरागोड़ा बिश प्रभारी फनी भूषण महतो व बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि 10 दिसंबर को अखिल झारखंड महासभा आजसू पार्टी की और से एक दिवसीय सामाजिक न्याय सभा व उपवास बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।कहा गया कि पिछड़ा वर्ग के लिए अपना अधिकार रहेगा,आजसू पार्टी सब का साथ सब का विकास के साथ गॉव गॉव घर घर आजसू पार्टी नेता व कार्यकर्ता जन सम्पर्क कर गॉव के अंतिम बेक्ति तक पर्टी के उद्देश्य सुदेश माहातो के दारा किया जाएगा। आजसू पार्टी गरीब मजदूर असहाय बेक्ति का उम्मदी है।मौके पर श्रवण सिंह सरदार,राजेश कर्मकार, बाबलु दास, कृष्णा पाल,अनिरुद्ध पटवाल,जयदेव सीट,अमरदीप पाल,देवदास साहू,तापस माहार,भोला बारीक,सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी कॉलोनी बना चोरों का अड्डा, कॉलोनी में अवैध झोपड़ियों में फल फूल रहे हैं चोर बदमाश, एसडीओ ने नगर निगम प्रशासन से की अवैध झोपड़ियों को हटाने की मांग

You may have missed