अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई की ओर से आज हथियाडीह में वनभोज का किया गया आयोजन।
जमशेदपुर:- अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई की ओर से हथियाडीह में वनभोज का आयोजन किया गया। इस वनभोज में परिषद की संरक्षिका महोदया आदरणीय मंजू ठाकुर जी, अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे शैल जी और संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा जी मौजूद थे। साथ ही अतिथि के तौर पर तुलसी भवन के मानद सचिव प्रसनजीत तिवारी जी और स्वदेशी जागरण मंच से जुड़े आदरणीय मनोज कुमार सिंह जी भी उपस्थित थे। इस वन भोज का आरंभ वीणा पांडे भारती के द्वारा गाए गए सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात काव्य गोष्ठी में उपस्थित कवि और कवयित्रियों ने राष्ट्रप्रेम, वसंत ऋतु के सौंदर्य और श्रृंगार रस के साथ-साथ हास्य और व्यंग्य की रचनाएं भी पढ़ी। इस वन भोज में परिषद के आने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के द्वारा विचार विमर्श किया गया साथ ही परिषद के द्वारा निकाली जा रही पत्रिका वाग्धारा के विमोचन पर भी चर्चा की गई । कवि गोष्ठी के साथ-साथ गीत और ग़ज़लों का भी आनंद लिया गया। इस वन भोज को सफल बनाने में जयंत श्रीवास्तव जी, राजेंद्र सिंह जी, वसंत जी , शैलेंद्र पांडे शैल जी ,सूरज सिंह राजपूत ,ममता सिंह इत्यादि की सक्रिय भूमिका रही ।इस गोष्ठी में माधवी उपाध्याय, संतोष कुमार चौबे ,सरिता सिंह, उमारानी पांडे, शशि सिन्हा , हरि किशन चावल ,लखन विक्रांत, अनीता निधि डॉ अनीता शर्मा चुलबुल पांडे ,सूरज सिंह राजपूत, सुनीता बेदी और अन्य ने अपनी रचनाएं पढ़ीं। वनभोज में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों में डाॅ अनीता शर्मा, सरिता सिंह ,संतोष के चौबे,बसंत कुमार , डॉ कल्याणी कबीर, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल , मंजू ठाकुर, जयंत श्रीवास्तव ,संजय सिंह सुरीला ,शशि ओझा ,राजेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र साह राज,विनोद बेगाना ,राजमंगल पाण्डेय ,डाॅ अरूण कुमार शर्मा ,अनिता सिंह,अभिषेक मिश्रा ,सूरज सिंह राजपूत ,लक्ष्मी सिंह , लखन विक्रांत ,मुकेश रंजन, हरिकिशन चावला ,उषा किरण , चावला,रूपम वर्मा , माधवी उपाध्याय, ममता सिंह ,वीणा पाण्डेय भारती, अनिता निधि,प्रकाश मेहता, उमा पांडे ,शशि प्रकाश सिन्हा ,सुनीता बेदी, दीपक वर्मा थे