अगस्त इकोज फेस्टिवल 31 को, संगीत की सजेगी महफिल…

0
Advertisements

जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में आगामी 31 अगस्त को लजीज व्यंजनों के साथ ही संगीत की महफिल सजेगी। शहर के संगीत प्रेमी स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ यहां बेहतरीन म्यूजिक का भी लुत्फ उठा सकेंगे। मौका होगा अगस्त इकोज फेस्टिवल का। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे से रात 10.30 बजे तक होगा।

Advertisements

इस फेस्ट में विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे साथ ही सामानों की प्रदर्शनी भी लगेगी। मेला में कुछ स्पेशल सामानों की बिक्री की जाएगी, जहां से लोग खरीदारी कर सकेंगे। मेला में लोग परिवार के साथ मस्ती कर सकेंगे।

मेला के साथ ही शाम 6 बजे से 2 प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड द ग्रूवर्ज और द सिद्धार्थ डे ट्रायो अपनी संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे। इसमें बेल्डीह क्लब, टेल्को क्लब, यूनाइटेड क्लब, गोलमुरी क्लब और ट्यूब मेकर्स क्लब के सभी सदस्यों के लिए इंट्री निशुल्क रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन म्यूजिक फेस्टिवल सह मेले के तौर पर किया जा रहा है। शहर में यह अपनी तरह का अनोखा आयोजन होगा, जहां लोग फूड स्टॉल पर बेहतरीन खाद्य पदार्थों के साथ ही म्यूजिक का भी आनंद ले सकेंगे।

See also  आदित्यपुर : कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उन्नत ताप हस्तांतरण प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित एक उच्च स्तरीय पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन एनआईटी में

Thanks for your Feedback!

You may have missed