जागृति मैदान को लेकर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जीयाडा कार्यालय आगमन पर अनुसूचित जाति- जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर

Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-जागृति मैदान में आदित्यपुर नगर निगम द्वारा प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन के निर्माण पर रोक लगाने एवं जागृति मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित किए जाने को लेकर आज आदित्यपुर की आम जनता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में जीयाडा कार्यालय आगमन पर अनुसूचित जाति- जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री चंपई सोरेन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें आदित्यपुर नगर निगम द्वारा जन भावना के विपरीत वर्षो से खेल के मैदान के रूप में उपयोग वाले मैदान में कार्यालय बनाने का एकतरफा निर्णय लिए जाने की जानकारी दीl माननीय मंत्री को यह भी बताया गया कि नगर निगम के इस निर्णय से आदित्यपुर की आम जनता में नगर निगम के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त हैl माननीय मंत्री को यह भी बताया गया की नगर निगम के कई सम्मानित पार्षद जागृति मैदान सहित किसी भी मैदान में कार्यालय बनाए जाने के विरुद्ध हैंl उपस्थित लोगों ने माननीय मंत्री को यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा पहले ही कई खेल मैदानों को पार्क में तब्दील कर बिल्कुल अनुपयोगी बना दिया गया हैl धीरे-धीरे समाप्त होते खेल मैदान से बच्चों और खिलाड़ियों का भविष्य खराब हो रहा है और बड़े- बुजुर्गों के टहलने की जगह समाप्त होती जा रही हैl जागृति मैदान में लगभग 40-50 बरसों से कई बड़े-बड़े खेलो सामाजिक- सांस्कृतिक-राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता आ रहा हैl पहले आदित्यपुर के लोग एनआईटी कैंपस टहलने जाया करते थेl वह भी आम जनता के लिए लगभग बंद हो चुका हैl जागृति मैदान विशेषकर आदित्यपुर-2 का सबसे महत्वपूर्ण मैदान हैl माननीय मंत्री के समक्ष उपस्थित सैकड़ों आदित्यपुरवासियों ने एक स्वर में जागृति मैदान बचाने की अपील माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन से कीl

Advertisements
Advertisements

माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने सभी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद साफ तौर पर कहा कि अभी झारखंड में श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जन प्रिय, लोकप्रिय सरकार चल रही हैl सरकार जागृति मैदान के मामले में जन भावना और आम जनता की मांग को ध्यान में रखकर जनहित में निर्णय लेगीl

See also  कोल्हान में कितना दहाड़ पाएंगे कोल्हान झारखंड चंपाई सोरेन

माननीय मंत्री की इस घोषणा के बाद जीयाडा परिसर में उपस्थित सैकड़ों आम लोगों ने चंपई सोरेन जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाएl इससे पूर्व माननीय मंत्री चंपई सोरेन के आगमन पर लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।

माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन से मिलने वाले प्रमुख लोगों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे रविंद्रनाथ चौबे, जेपी सिंह, बीडी पांडे, सत्य प्रकाश, वीरेंद्र यादव, उमाशंकर राम, राम जी शर्मा, उदित यादव, दिलीप मंडल, अजय शर्मा, कमलेश राम, मनोज चौरसिया, आरसी मंडल, आरके अनिल, मनमोहन मिश्रा, अनिल कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, रघुनाथ प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद, सिमरन मेहरा, बैजू यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, एसडी प्रसाद, रविंद्र शर्मा, मिथिलेश कुमार झा, ऋषि गुप्ता, मनोज कुमार जायसवाल संतोष कुमार सिंह, मुकेश गिरी, प्रमोद शर्मा, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थेl

You may have missed