हल्दीपोखर बोर्ड मिडिल स्कूल बरामदे में वृद्ध की मौत
Advertisements
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर बोर्ड मिडिल स्कूल बरामदे में एक भीख मांग कर जीविकोपार्जन करने वाले वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष सरदार है। वह हरिणा पंचायत के ग्राम पतिसाई का रहने वाला है। जानकारी अनुसार शनिवार को हल्दीपोखर में साप्ताहिक हाट लगा था। इस दौरान सुबह ही बोर्ड मिडिल स्कूल बरामदे में एक वृद्ध का शव देखा गया। स्कूल प्रबंधन ने कोवाली पुलिस को शव होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को उसके पतिसाई स्थित परिजनों के पास भेज दिया।
Advertisements