मणिपुर में हो सकता हैं NRC लागू..राज्यपाल की सरकार से हुए बातचीत…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बीते साल से हिंसा की मार झेल रहे पूर्वोत्तर के मणिपुर में जल्द ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी यानी की NRC लागू हो सकता है। मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। राज्यपाल ने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह के साथ चर्चा भी कर ली है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Advertisements

राष्ट्रपति और गृह मंत्री से हुई चर्चा

मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मंगलवार को जानकारी दी है कि राज्य में एनआरसी लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मणिपुर इंटीग्रिटी’ (सीओसीओएमआई) और यूनाइटेड नगा काउंसिल (यूएनसी) की समन्वय समिति के एक प्रतिनिधिमंडल को बताया है कि इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह चर्चा हुई है।

मणिपुर के लोगों के लिए कदम उठाए जाएंगे

मणिपुर के राजभवन की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, राज्य में एनआरसी को लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। राज्यपाल नें आश्वासन दिया है कि मणिपुर के लोगों के सर्वोत्तम हित में सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed