अब 11 मार्च को रिलीज़ होगी प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक-सस्पेंस- ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘राधे श्याम’.

Advertisements
Advertisements

Desk /entertenment :- सुपर स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, दोनों एक्टर्स की रोमांटिक-सस्पेंस, ड्रामा से भरपूर अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ की नई रिलीज डेट सामने आ गयीआ गई है। ‘राधे श्याम’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. बता दे की पहले ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज की जानी थी. लेकिन कोरोना के कारण रिलीज डेट टल गई थी जिससे फैंस काफी निराश हो गए थे.

Advertisements
Advertisements

लेकिन अब यह फिल्मे 11 मार्च 2022 को थ‍िएटर्स में रिलीज होगी. साथ ही मेकर्स ने ये भी दर्शकों से वादा किया है कि वह फिल्मी को ओटीटी पर रिलीज नहीं करेंगे और उन्हों ने नए पोस्टार के साथ अब मंगलवार सुबह-सुबह अपने इस वादे पर मुहर लगा दी है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, प्रभास की इस नई फिल्मि को लेकर एक्सारइटमेंट बढ़ गई है. फिल्मन में प्रभास एक विश्वस विख्या त ज्योगतिष के किरदार में हैं, जिसे भूत-भविष्यम सब पता है. पूजा हेगड़े ने फिल्मग के नए पोस्टेर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘एक मनमोहक प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट 11 मार्च 2022 है.’

See also  ‘Don’ से लेकर ‘CID’ तक: इस अभिनेता ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 144 फिल्मों में एक ही रोल निभाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम...

You may have missed