Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता):-एनआईटी जमशेदपुर ने धूमधाम से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान प्रांगण में प्रभारी निदेशक प्रो० राम विनय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पूर्व संस्थान के सुरक्षा बल द्वारा सलामी परेड दी गई। इस अवसर पर संस्थान में कार्यरत पूर्व सैनिकों हवलदार जॉर्ज कुमार टोप्पो, नायक दिलीप कुमार, हवलदार सुमंत शर्मा एवं शैलेश्वर कोडा को सेना में रहते हुए इनके द्वारा दिए गए विशेष योगदान को सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य करने वाले संस्थान के कर्मी डॉ दीपक कुमार, श्री प्रशांत कुमार मल्ल एवं श्री सुमित कुमार को भी हरित सैनिक के रूप में सम्मानित किया गया। पुरे जोश, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना से गणतंत्र दिवस समारोह कुलसचिव कर्नल (डा०) निशीथ कुमार राय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के हजारों छात्र छात्राएं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित आदि मौजूद रहे।

Advertisements
See also  मनोविज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष टिप्स: टीचर और काउंसलर प्रिया सिंह का मार्गदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed