कोडरमा में स्कूल की बिल्डिंग पर बिजली गिरने से नौ छात्राएं घायल, खुली लापरवाही की पोल…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड के कोडरमा जिले के लल्कापानी गांव में बुधवार दोपहर एक निजी स्कूल की बिल्डिंग पर बिजली गिरने से नौ छात्राएं घायल हो गईं। घटना के वक्त स्कूल में क्लास चल रही थी और कुछ पैरेंट्स भी वहां मौजूद थे।


स्कूल की बिल्डिंग एस्बेस्टस की छत वाली है और क्लासरूम में लोहे की बेंचें और डेस्क लगे हैं। चश्मदीदों के मुताबिक, बिजली गिरते ही बच्चों को झटका लगा और वे चीखते हुए गिर पड़े। घायलों में ज्यादातर लड़कियां हैं।
मार्काचो के बीडीओ हुलास महतो ने बताया कि सभी घायल बच्चों को तुरंत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी की हालत अब स्थिर है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि स्कूल की बिल्डिंग में बिजली से बचाव के लिए कोई सुरक्षा उपाय थे या नहीं। साथ ही ये भी देखा जा रहा है कि एस्बेस्टस की छत और लोहे के फर्नीचर की वजह से हादसे की गंभीरता बढ़ी या नहीं।
यह हादसा स्कूलों की बिल्डिंग में सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े करता है, खासकर उन इलाकों में जहां अब भी आधारभूत संरचना की स्थिति खराब है।
