नौ कन्याओं ने किया पंडाल का उद्घाटन
चक्रधरपुर।शहर के टाउन काली मंदिर चैती दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल वा श्री श्री चैती दुर्गा पूजा पंडाल वा प्रतिमा का नौ कन्याओं के द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर दीप प्रव्जलित व फीता काटकर पट खोला गया। पट खुलने के पश्चात मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी, वहीं सोमवार को चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती स्थित संजय नदी छठ घाट से चैती दुर्गा पूजा पंडालों द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण कर कलश उठाया गया। गाजे-बाजे के साथ कलश को लेकर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पंडालों में स्थापित की गई। जिसके बाद पंडालों में कलश स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हुई। सोमवार की सुबह पारंपारिक गाजे-बाजे के साथ शहर के काली मंदिर चैती दुर्गा पूजा पंडाल , श्री श्री शिव चैती दुर्गा पूजा चन्मारी के सदस्य केला वृक्ष, कलश, पारंपारिक तलवार लेकर नदी तट पहुंचे। जहां पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर कलश उठाया गया और पंडालों में स्थापित की गई। पूजा के दौरान पुजारियों द्वारा मंत्र उच्चारण से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया।