मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट में नया मोड़ ,सूत्रों के हवाले संचालक हरपाल सिंह , पुष्पा तिर्की और केयरटेकर गीता हो गई अंडरग्राउंड, पुलिस से बचने के लिए हुए फरार
जमशेदपुर:- मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट पर आरोप लगाए जाने के बाद प्रशासन की सख्ती बढ़ने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। नाबालिक बच्चियों के साथ यौन शोषण से लेकर बच्चों द्वारा काम करवाने के आरोप पर प्रशासन ने जाँच शुरू कर दी है। इधर सूत्रों ल हवाले से खबर यह भी आ रही है कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापड़ और सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन पुष्पा तिर्की के घर टेल्को पुलिस की दबिश होने के बाद बच्चों को ढाल बनाकर हरपाल सिंह थापड़ फ़रार हो चुके है। खबर है कि महिला पुलिस नहीं होने और देर शाम की वजह से पुष्पा तिर्की और केयरटेकर गीता कौर की गिरफ्तारी नही हो पाई। लेकिन सूत्र बताते है कि पुलिस के हटते ही बिना नंबर की गाड़ी से चाइल्ड वेलफेयर कमिटी की चेयरमैन पुष्पा तिर्की और केयर टेकर गीता कौर भी फ़रार हो चुकी है। हालांकि हरपाल सिंह थापड़ एवं अन्य की गिरफ्तारी को लेकर टेल्को पुलिस की दबिश तेज़ हो चुकी है। बिरसानगर में हरपाल सिंह थापड़ की तलाश में सहयोगी मित्रों के घर और फार्म हाउस पर भी छापेमारी हो सकती है।
आज जब पुलिस पहुंची तो मदर टेरेसा एनजीओ में बच्चों को प्लेकार्ड और पोस्टर पहले से ही पकड़ा कर रखा गया था। जिसे यह माना जा रहा है कि बच्चों को ढाल बनाकर अपना बचाव किया जा रहा है।