क्राइम कंट्रोल को लेकर नए एसपी मुकेश लुणायत ने शुरू किया अभियान, शनिवार रात जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 हुए गिरफ्तार, भेजे गये जेल…
आदित्यपुर :- सरायकेला-खरसावां जिले के नए पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत की ओर से जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर शनिवार रात चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 12 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा आदित्यपुर थाने से 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने पांच वर्ष तक जिले भर के विभिन्न थानों में दर्ज वांछितों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने अबतक जिले भर के विभिन्न थानों से 18 सौ दागियों को सूचीबद्ध किया है। पुलिस इनकी गतिविधियों पर निगरानी रखेगी। इसके अलावा अब तक 30 कुख्यात पर सीसीए लगाने तथा जो जेल में बंद हैं, उनको जमानत न मिले, इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों की जांच करते हुए उन्हे जिलाबदर करने की भी कार्रवाई शुरू की गई है। शनिवार रात विशेष अभियान में खुद एसपी आदित्यपुर थाने में मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि इस अभियान में सरायकेला एसडीपीओ, चांडिल एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर के साथ अभियान चलाया गया। आदित्यपुर थाना क्षेत्र से रवि गोप, गोपाल दास, बागुन तियु, संतोष कुमार राय, समीर गोराई, विलियम कुमार कर तथा अमन खान शामिल हैं। इसके अलावा कपाली से बाबू कच्छप, मो. अख्तर, जाहिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। आरआईटी से मरियल मछुवा, गोवर्धन महतो को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि पांच वर्ष में जिले के विभिन्न थानों में संगीन मामलों के वांछितों का डाटा तैयार किया जा रहा है। अबतक 18 सौ आरोपियों को चिह्नित किया गया है। इन आरोपियों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखेगी।