गोविंदपुर में राम भक्तों के झुलसने के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही उजागर



जमशेदपुर । गोविंदपुर में रामनवमी झंडा का विसर्जन जुलूस के दौरान यशोदानगर में हाई टेंशन तार से राम भक्तों का झुलस जाने में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. घटना के बाद से ही बस्ती के लोग काफी आक्रोश में हैं. घटना में 5 लोग झुलस गए थे. पूरे मामले में पता चला है कि बिजली विभाग की ही लापरवाही है. इसको लेकर बस्ती के लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन किसी ने भी पहल नहीं की. अब जबकि हादसा हो गया है तब स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी भड़के हुए हैं.


हाई टेंशन तार से झुलसे यशोदानगर निवासी संजय सिंह का ईलाज दूसरे दिन भी टीएमएच में ही चल रहा है. उनकी हालत में लगातार सुधार आ रहा है. वे बातचीत भी कर रहे हैं. यशोदानगर में हाई टेंशन तार से झुलसे सभी पांच लोगों से मिलने के लिए भाजपा नेता अर्जुन कुमार टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल में पहुंचे. अर्जुन कुमार खुद बस्ती के ही निवासी हैं. उनके साथ बड़ी संख्या में बस्ती के लोग भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने सभी का हाल जाना और डॉक्टरों से भी बातचीत की. बाकी के चार लोगों को टाटा मोटर्स अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
जहां पर हाई टेंशन तार से पांच लोग झुलस गए थे वहां की जानकारी लेने के लिए जेवीएनएल की दो टीम आज सुबह-सुबह पहुंची. इसके अलावा देर रात भी टीम के लोग पहुंचे हुए थे. उनकी ओर से कहा गया है कि समस्या का समाधान अब कर दिया जाएगा. वहीं भाजपा नेता अर्जुन कुमार ने स्कूटीव इंजीनियर से बात कर कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो बिजली विभाग का घेराव कर काम-काज ठप कर दिया जाएगा.
