नीमडीह: जिलेटिन,कारतूस व मैंगजीन रखने पर वासुदेव को भेजा गया जेल
चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र के गुंडा गांव के टोला डीटांड के रहने वाले में वासुदेव महतो को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। नीमडीह थाना में प्रेसवार्ता में थानेदार तंजील खान ने बताया कि वासुदेव महतो के घर से छापेमारी के दौरान प्लास्टिक बोरा से भरे 399 पीस जिलेटिन, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस व एक पिस्तौल मिला था। थानेदार ने बताया कि पूछताछ के दौरान वासुदेव महतो ने पुलिस को बताया कि वह जिलेटिन प0 बंगाल के आसनसोल से लाया था। उन्होंने बताया कि वासुदेव महतो अवैध रूप से माइनिंग के लिए जिलेटिन सप्लाई करता था। जांच के दौरान वासुदेव महतो जिलेटिन एवं हथियार रखने से सबंधित का कोई कागजात पुलिस के सम्छ प्रस्तूत नहीं कर सका। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है तथा बरामद किए गए पिस्तौल की जांच कर रही है। वासुदेव महतो के खिलाफ आयुध अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के साथ केस दर्ज किया गया है।