नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर

Advertisements

Advertisements

मनोहरपुर:मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बरंगा,उरकिया,मणिपुर,कमारबेडा,मेदासाईं आदि गांवो मे नक्सलियों ने पोस्टर व बैनर लगा क़र चुनाव का विरोध किया। नक्सलियों ने बरंगा उच्च विद्यालय के चहारदीवारी पर पोस्टर लगाए है,ज्ञात हो की स्कूल मे 54 एसटी के 11,12,13बूथ भी है। इसके.अलावा मणिपुर ग्रिड व कमारबेड़ा के चौक मे बैनर लगाए गए है। जबकि कमारबेड़ा गांव मे सड़क किनारे कई जगह मे पोस्टर लगाए गए है। बैनर व पोस्टर मे चुनाव का विरोध किया गया है।वहीं सारंडा के दिकूपोंगा स्थित यूपीएस दिकूपोंगा के स्कूल दीवार मे पेंट से लिख क़र चुनाव बहिष्कार किया गया है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस बैनर पोस्टर जब्त क़र कार्रवाई मे जुट गई है।
Advertisements

Advertisements

