नक्सलियों का मनोहरपुर में वोट बहिष्कार का प्रभाव नहीं

0
Advertisements
Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम । पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में भाकपा माओवादियों की ओर स वोट का बहिष्कार करने के लिए गांव के लोगों से अपील की थी, लेकिन उसका प्रभाव चुनाव पर्व पर बिल्कुल ही नहीं पड़ा है. नक्सलियों ने सड़क पर पेड़ काटकर गिरा दिया था और पेड़ पर लाल बैनर भी टांग दिया था. सुबह जब बैनर पर पुलिस की नजर पड़ी थी तब पुलिस उसे खोलकर ले गई.

Advertisements

चुनाव पर्व के दिन लोगों ने जमकर वोटिंग की. लोगों को पैदल ही बूथ की तरफ जाते हुए देखा गया. नक्सलियों ने गांव के लोगों से अपील की थी कि वोट का बहिष्कार करें और गांव में कमेटी बनाकर अपनी सरकार चलाएं. नक्सलियों की ओर से ऐसा प्रत्येक चुनाव में किया जाता है, लेकिन अब नक्सलियों का प्रभाव समय के साथ कम होने लगा है. लोग खुलकर घरों से निकलकर वोट दे रहे हैं.

See also  आदित्यपुर : जुलुमटांड़ में असामाजिक तत्वों ने कार में लगा दी आग, थाने में शिकायत

Thanks for your Feedback!

You may have missed