नवयुग दल ने दीप यज्ञ के साथ किया नए साल का स्वागत

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर :- अखिल विश्व गायत्री परिवार का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल ने नव वर्ष के उपलक्ष में गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में दीप यज्ञ कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की
ज्ञात हो कि गायत्री परिवार के सभी परिजन सर्वजन हिताय – सर्वजन सुखाय की कामना के साथ अपने अपने निवास पर प्रात काल हवन यज्ञ संपन्न किए एवं सायंकाल दीप यज्ञ कर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सभी के सुरक्षा की मंगल कामना की गई ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मार्गदर्शिका के रूप में बहन जसवीर कौर प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्षा बहन रेखा शर्मा के साथ-साथ नवयुग दल के सभी भाई तथा प्रज्ञा महिला मंडल की सभी बहने उपस्थित रहे
Advertisements

Advertisements

