बेल्डीह क्लब में नेशनल रैंकिंग टेनिस टुर्नामेंट का होने जा रहा है आयोजन,देश भर से कुल 40 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह क्लब में नेशनल रैंकिंग टेनिस टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार से शुरु होने वाली यह प्रतियोगिता 14 अप्रैल तक चलेगी जिसमें देश भर से कुल 40 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. आयोजन बेल्डीह क्लब के टेनिस कोर्ट में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते है. इसके पूर्व प्रतियोगिता का आयोजन साल 2019 में हुआ था. कोरोना काल के कारण इसका आयोजन तीन साल बाद होने जा रहा है. सोमवार को शुरु होने वाली इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रुप में टिनप्लेट के एमडी आरएन मुर्ती मौजूद रहेंगे

Advertisements

जमशेदपुर से तीन प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए ऋषि विल्सन ने बताया कि कोरोना काल के कारण यह प्रतियोगिता तीन साल बाद आयोजित की जा रही है. इसमें देश भर के प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंच रहे है. पूरे झारखंड से इसमें तीन प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है जो कि जमशेदपुर से ही है. जमशेदपुर से स्नेहल सिंह मुंडा, रिशांक यादव और प्रियांश अग्रवाल खेलेंगे. ब्वायज सिंगल अंडर 18 के टॉप 2 में पश्चिम बंगाल के चिरादीप मजूमदार और शौनक चटर्जी शामिल है जबकि गर्ल्स टॉप 2 में बिहार की प्रशन्न श्रीवास्तव और पश्चिम बंगाल की सौम्या चटर्जी शामिल है. उन्होंने बताया कि हर दिन तीन मैच होंगे जिसमें एक ब्वायज और एक गर्ल्स सिंगल होगा वहीं एक डबल मैच भी खेला जाएगा. विजेता को 25 नेशनल रैंक दिए जाएंगे जबकि रनरअप को 20 नेशनल रैंक दिए जाएंगे.

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर ने उन्नत हीट ट्रांसफर प्रौद्योगिकियों पर कार्यशाला का किया आयोजन

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed