हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ नटराज संगीत विद्यालय का वार्षिक महोत्सव 2023

0
Advertisements

चाईबासा: कल रविवार देर शाम तक नटराज संगीत विद्यालय,चाईबासा का वार्षिक महोत्सव शहर के पिल्लई टाउन हॉल में मनाया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी नितिन प्रकाश, संजीव मलिक, पुनीत सेठिया, नमिता गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित 17वीं वार्षिक को उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर नटराज संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कथक नृत्य, वेस्टर्न डांस, जुंबा, गिटार, तबला, गायन प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रस्तुत करती हुई विद्यालय की निर्देशक चांदना दत्ता ने कहा कि हमारा यह विद्यालय सन 2003 में मात्र दो विद्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण का कार्य आरंभ किया गया था, जो कि आहिस्ता-आहिस्ता आज वर्तमान में हमारे इस विद्यालय में लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। हमारे इस विद्यालय में कथक नृत्य, वेस्टर्न डांस, जुंबा, गिटार, तबला, गायन, ड्राइंग आदि की गुड्डी शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से मान्यता प्राप्त विद्यालय है। समय-समय पर विभिन्न विषयों की परीक्षा ली जाती है और उन्हें प्रमाण पत्र देकर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जाता है। आगे उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास रहता है कि हम हमेशा कुछ नया करें और नई सोच के साथ हम सभी हमेशा आगे तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नितिन प्रकाश ने कहा कि सचमुच यह विद्यालय वर्तमान में छात्र-छात्राओं का एक भविष्य बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान दे रही है। मैं दिल से इस विद्यालय की प्रशंसा करते हुए जो बच्चे अपने घर में अपने अभिभावक, अपने माता-पिता की बातों को नहीं सुनते हैं, वही बच्चे इस विद्यालय में आकर इन गुणी शिक्षकों के माध्यम से इतने सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर रहे हैं, सचमुच काबिले तारीफ है। आगे संबोधित करते हुए श्री मलिक ने कहा कि आज के इस सोशल मीडिया के युग में यह विद्यालय बच्चों को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रेरित कर रही है। मैं चंदना और इस विद्यालय से जुड़े सभी शिक्षक गणों को धन्यवाद देता हूं कि इस बच्चों को अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए मंच देने का प्रयास कर रही है। इस वार्षिक महोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों का कार्यक्रम काफी मनमोहक रहा, उपस्थित दर्शक अपने सीट से हील तक नहीं पाए। इतनी ठंड में भी बच्चों के कार्यक्रम में ऐसा समां बांधा की सारा माहौल गर्म हो गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस सुहास घोष, अक्षय प्रसाद, विकी कुमार, राकेश जैसवाल, लकी, कमर हाशमी आदि का सहयोग रहा।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed