NASA ने चांद पर देखा रहस्यमयी यान… तेज स्पीड में लगा रहा था चक्कर, हैरान करने वाला खुलासा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहे NASA के स्पेसक्राफ्ट ने वहां एक रहस्यमयी उड़ती हुई वस्तु देखी. इसकी तस्वीर भी ली. यह किसी सर्फबोर्ड की तरह दिखता है. काफी जांच-पड़ताल के बाद नासा वैज्ञानिकों ने खुलासा किया कि चांद पर उड़ती हुई ये चीज क्या है…

Advertisements
Advertisements

NASA के लूनर रीकॉन्सेंस ऑर्बिटर (Lunar Reconnaissance Orbiter – LRO) चांद की तस्वीरें ले रहा है. वह लगातार चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. इसी बीच उसे एक रहस्यमयी चीज दिखाई पड़ी. यह किसी सर्फबोर्ड (Surfboard) जैसी थी. सर्फबोर्ड यानी वो बोर्ड जिसपर खड़े होकर लोग समंदर की लहरों की सवारी करते हैं.

पहले लगा कोई UFO या एलियन शिप है. नासा के वैज्ञानिक हैरान रह गए. क्योंकि नासा के वैज्ञानिकों ने कभी भी इस तरह की लंबे आकार वाली वस्तु को चांद के चारों तरफ चक्कर लगाते नहीं देखा था. फिर उन्होंने LRO की तस्वीर की जांच शुरू की. इसके बाद उस वस्तु की 5 और 6 मार्च को और तस्वीरें ली गईं.

ये है दक्षिण कोरिया का दानुरी स्पेसक्राफ्ट जो काफी तेज गति से चांद के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है.

नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि गहन अध्ययन और उस रहस्यमयी वस्तु की लोकेशन की जांच करने पर पता चला कि वो दक्षिण कोरिया का लूनर ऑर्बिटर दानुरी (Lunar Orbiter Danuri) है. यह इसलिए ऐसा दिख रहा था क्योंकि दोनों स्पेसक्राफ्ट यानी नासा का LRO और कोरिया का दानुरी अलग-अलग ऑर्बिट में एकसाथ घूम रहे थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed