धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर नमन ने दी श्रद्धांजलि

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- धरती आबा की जीवनी देशप्रेम, वीरता, साहस, दृढ़ता व शहादत की अद्भुत मिसाल है.बिरसा मुंडा से प्रेरित हो हजारों युवा स्वाधीनता संग्राम में सम्मिलित हुए व अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया आज इस महापुरुष की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन से सीख लेते हुए हम उनके बताये रास्ते पर चलें, यही उस अमर बलिदानी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उक्त बातें नमन के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण सिंह ने कही.इस मौके पर नमन से जुड़े वरिष्ठ सहयोगी राम केवल मिश्रा ने कहा कि वीर बिरसा मुंडा जैसे महापुरूषों व शहीदों के दिखाए मार्ग काअनुसरण व उनके संदेश को आत्मसात करने हेतु लोगों को खास कर युवा वर्ग को मार्गदर्श न करने का कार्य नमन परिवार द्वारा किया जा रहा है और आगे भी अपने इस कार्य को सफलतापूर्वक निरंतरता के साथ करता रहेगा.

Advertisements

य़ह कार्यक्रम साकची स्थित नमन कार्यालय में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनो के साथ मातृशक्ति व युवाओं की अच्छी खासी उपस्थिति रही l

कार्यक्रम का संचालन पप्पू राव व धन्यवाद ज्ञापन स्वाति मित्रा ने किया

कार्यक्रम में शामिल हो कर भगवान बिरसा मुंडा को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु संतलाल पाठक, संदीप कुमार सिंह, अखिलेश पांडे, अनिशा सिन्हा,जुगनू पांडे, महेश मिश्रा, संतोष यादव, मिष्टी सोना, सीमा दास सुखविंदर सिंह,पुतुल सिंह, मिनी सिंह, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, चम्पा देवी, अशरफ अंसारी, प्रिंस सिंह,, शेखर मुखी,विभाष मजुमदार,कौशिक प्रसाद, विक्रम ठाकुर, संजय कुमार सिंह, रामा राव,मन्नू ढके,मनीष सिंह,सूरज बाग, किशोर ओजा, मनीष प्रसाद,कार्तिक जुमानी,सूरज चौबे, सागर चौबे, अनुज मिश्रा,कृष्णा सनातन, सुरु पात्रो, अमित सिंह,मनोज मुखी, भोला मुखी, लक्की कौर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायीl

Thanks for your Feedback!

You may have missed