रमजान के जुम्मा के अलविदा नमाज मुस्लिम भाई ने अदा की

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम भाई के पवित्र महीना रमजान पर्व का आज जुम्मा के दिन अलविदा का नमाज अदा किया गया। जिसमें सभी रोजदारों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगा कर मस्जिद व अपने अपने घरों में नमाज अदा किया गया। दावथ भाग दो के बीडीसी सह समाजिक कार्यकर्ता मो शेख साजिद ने बताया कि एक माह तक चलने वाले रमजान पर्व के पवित्र महीना में आज जुम्मा का अलविदा का नमाज अदा किया गया। जिसमें सभी रोजदारों द्वारा कोरोनावायरस से जुझ रहे देश के लोगों के लिए रहमत के लिए विशेष दुआ किया गया। ताकि जल्द इस विभिषिका को समाप्त किया जाए। आला ताला द्वारा इस माहामारी को समाप्त करने के लिए विशेष दुआ किया गया है। वहीं लोगों को सुख शांति से व्यतीत करने के लिए भी दुआ किया गया है। इस विभिषिका से सभी जाति धर्म के लोग पीड़ित हैं।

Advertisements

You may have missed