कपाली में दुकान लगाने के विवाद में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

0
Advertisements
Advertisements

कपाली। कपाली ओपी थाना क्षेत्र के कमारगोड़ा फॉरेस्ट एरिया में एक युवक की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि 6 मार्च की सुबह 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कपाली ओपी क्षेत्र के कमारगोड़ा फॉरेस्ट एरिया के पास एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान शिवम कुमार सिंह (19) के रूप में की गई. वह न्यू ग्वाला बस्ती सोनारी जमशेदपुर का रहने वाला था. मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

Advertisements
Advertisements

एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर 24 घंटे के भीतर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल दास (21) और मो. आसिफ उर्फ आसिफ खान (21) शामिल है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक चापड़, घटना में प्रयुक्त स्कूटी JH05CP-3110, एक मोटरसाइकिल JH05AJ-5268, दो स्मार्टफोन तथा अभियुक्त राहुल दास का खून से सना चप्पल आदि बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण मरीन ड्राइव सड़क पर दुकान लगाने को लेकर शिवम और राहुल दास के बीच विवाद हुआ था. जिसके चलते उनके बीच आपसी रंजिश थी. इसी को लेकर योजनाबद्ध तरीके से शिवम की हत्या की गई. आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए. दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल में चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, एसआई कौशल कुमार, एसआई हीरालाल मुंडु, एएसआई अब्दुल रज्जीक, एएसआई मो. वसीर खान शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed