जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की शिक्षिका श्रीमती शान्ति मुक्ता बारला ने दुबई में हो रहे अन्तरराष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट में दो स्वर्ण, एक सिल्वर एवं एक ब्रोन्ज पदक जीता

0
Advertisements

जमशेदपुर : कुलपति प्रो० डॉ अंजिला गुप्ता ने प्रथम ओपन अन्तरराष्ट्रीय मास्टर्स चैम्पियनशिप – 2023 दुबई में श्रीमती शांति मुक्ता बारला की जीत की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कामना की। श्रीमती बारला ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर जमशेदपुर वीमेन्स यूनीवर्सिटी जमशेदपुर का नाम ऊँचा किया है। विश्वविद्यालय के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है। यह प्रतियोगिता 29.11.2023 तक चलेगी । इन्होंने 80 मीटर हरडल्स में स्वर्ण पदक,5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक,4 x100 मीटर रिले रेस में सिल्वर पदक, जैवलीन थ्रो में ब्रोन्ज पदक हासिल किया है। श्रीमती बारला ने पहले भी कई पदक हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed