सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने पटमदा के बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र हुरूमबिल में जरूरतमंदो के बीच 560 कंबल वितरण किया

Advertisements

जमशेदपुर :- पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर थाना क्षेत्र के बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र के बनकुचिया पंचायत के हुरूमबिल मध्य विद्यालय परिसर में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के द्वारा कश्मार, ओड़िया, बनकुचिया पंचायत के दर्जनों गांव के सैकड़ों जरूरतमंद वयस्कों ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया।ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को कड़ाके के ठंड से राहत दिलाने के लिए सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के द्वारा आज 560 कम्बल वितरण किया गया। सांसद श्री महतो जी ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के शीतलहरी के प्रभाव अधिक होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न गांव के वृद्ध महिला पुरुषों के बीच कंबल वितरण कर उनको जाड़ें में राहत पहुंचाने का निजी स्तर से प्रयास किया गया.

Advertisements

मौके पर सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो भाजपा नेता मुचिराम बाउरी,प्रदीप महतो, बासुदेव मंडल, बीरेन महतो,मंडल अध्यक्ष प्रधान महतो, परीक्षित महतो, दीपक महतो, उपेन्द्र माझी सहित कोई देव तुल्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

See also  विधायक सरयू राय ने पत्रकारों से की मुलाकात, उठाए प्रमुख मुद्दे

You may have missed