सड़क हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों से मिली सांसद गीता कोड़ा, परिवहन व्यवस्था पर खड़े किए सवाल…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- नए वर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में आदित्यपुर के 6 युवकों की मृत्यु के बाद नेताओ का आना जाना शुरू हो गया है। इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा शिकार मृतकों के परिजनों से मिलने गुरूवार को आदित्यपुर के बाबाकूटी पहुंची। जहां इन्होंने मृत युवाओं के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आदित्यपुर बाबा आश्रम पहुंची सांसद गीता कोड़ा सड़क दुर्घटना में मृत युवाओं के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। सांसद ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि 1 जनवरी को हुए इस हृदय विधायक घटना से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं, कांग्रेस पार्टी की भी संवेदना परिजनों के साथ है। सांसद ने कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा प्रावधान के तहत होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सांसद ने निजी स्तर पर भी सहायता प्रदान किए जाने की बात कही।

Advertisements

मृत युवाओं के परिजनों से मिलने पहुंची सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समेत परिवहन विभाग को पर्व त्योहारों के दौरान विशेष तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए। इन्होंने कहा कि सरकार को बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी परिवहन विभाग को तैयारी करनी चाहिए क्योंकि पर्व त्योहारों के समय अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।  इस मौके पर संसद गीता कोड़ा के साथ सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, सुरेशधारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोनू झा, रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी ,राहुल यादव,कुणाल राय, वैजयंती बारी, रानी कलुण्डिया आदि उपस्थित थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed