श्रीनाथ विश्वविद्यालय और रोबोमंथन बेंगलुरु के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर…
आदित्यपुर:- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय और बेंगलुरु के रोबोमंथन कंपनी के बीच प्लेसमेंट,वर्कशॉप और इंटर्नशिप को लेकर एमओयू किया गया ।
रोबोमंथन बेंगलुरु एक अग्रणी व्यावसायिक संस्थान है जो रोबोटिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (robotic, artificial intelligence) आईओटी (IOT), इंजीनियरिंग (engineering), और आईटी से जुड़े क्षेत्र पर काम करता है। अब ये संस्थान श्रीनाथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के साथ ही साथ इंटर्नशिप, सेमिनार और वर्कशॉप के माध्यम से छात्रो को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है ।
एमओयू पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर श्री सुभादीप भद्रा और रोबोमंथन के को-फाउंडर एंड सीईओ सौरभ कुमार ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू पर बात करते हुए श्री सुभादीप भद्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस एमओयू से हमारे विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा मिलने में बहुत ज्यादा सहूलियत होने वाली है। विभिन्न तरह के वर्कशॉप और सेमिनार के द्वारा हमारे विद्यार्थी प्रत्येक चीज को बहुत बारीकी से समझ सकेंगे जो उनके भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।