सोना देवी विश्वविद्यालय और भारतीय उद्योग परिसंघ- यंग इंडिया के बीच MoU पर किया गया हस्ताक्षर

0
Advertisements
Advertisements

सोना देवी विश्वविद्यालय और कन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज -यंग इंडिया के बीच आज घाटशिला स्थित विश्वाविद्यालय कार्यालय में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. यह एमओयू 3 वर्षों के लिए होगा. आईसीसी विद्यार्थियों को विकसित भारत के सपने को सपन साकार करने का एक मंच प्रदान करता है. यंग इंडिया इसका एक अभिन्न अंग है जिसमें 6250 से ज्यादा सक्रिय सदस्य हैं. यह 66 शहरों में संचालित है. एमओयू के अनुसार यंग इंडिया सोना देवी विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को प्रतिवर्ष नामांकित करेगा पंजीकृत करेगा और अपनी योजना में शामिल करेगा. दोनों पक्ष आपसी सहमति से एक दूसरे को शैक्षिक सहयोग प्रदान करेंगे और विभिन्न क्रियाकलापों में सहयोग करेंगे. यंग इंडिया द्वारा देश भर में युवाओं को फोकस एरिया में विभिन्न क्षेत्र में पहल करने,योजना बनाने और उसे लागू करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. यंग इंडिया विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का भी अवसर प्रदान करता है. इसका उद्देश्य योजना पर काम करने , आत्म विकास करने के साथ-साथ अपना कौशल विकास करने और समाज सेवा करने तथा राष्ट्र निर्माण के लिए भी अवसर प्रदान करना है. इस मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ,डॉक्टर नीत नयना, डॉक्टर सैकत चक्रवर्ती तथा सीआईआई के प्रतिनिधि अंकिता नरेड़ी, उज्ज्वल महतो उपस्थित थे। एमओयू पर सहायक कुलसचिव श्रीमति अर्चना सिंह तथा मोक्षिता गौतम ने हस्ताक्षर किया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी

Thanks for your Feedback!

You may have missed