श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर चांदा में सजेंगी दो दर्जन से अधिक झांकियां

0
Advertisements
Advertisements

सुल्तानपुर : चाँदा कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने की वर्षों पुरानी परंपरा रही है। इस वर्ष कस्बे में दो दर्जन से अधिक झांकियां निकाली जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में स्वचालित झांकियो का दृश्य रहता है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कस्बे के चतुर्दश मार्गों पर आकर्षक इलेक्ट्रिक लाइटों की सजावट बेहद खूबसूरत रहती है। कस्बे में भगवा ध्वज राजमार्ग के दोनों तरफ बेहद आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। जन्माष्टमी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहती है।इस दौरान कई पूजा पंडाल भंडारे का भी आयोजन करते हैं। चांदा में मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी को देखने के लिए पड़ोसी जनपद जौनपुर, प्रतापगढ़ के सीमावर्ती तमाम इलाके से हजारों की तादाद में भक्तों का आना होता है। इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 19 व 20 अगस्त को मनाया जाएगा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए बनाई जाने वाली झांकियां अंतिम दौर में है। झांकियों को जहां आधुनिक विज्ञान का प्रदर्शन किया जाता है तो वही परंपरागत प्रसंगों को विविध माध्यमों से ध्वनि प्रकाश और यंत्र का प्रयोग करके सजाया जाता है। सुल्तानपुर रोड पर हेलीकॉप्टर की झांकी बनाने वाले मनोराज यादव बताते हैं कि आधुनिकता के साथ परंपरा का मेल किए जाने का प्रयास है। जौनपुर रोड पर झांकी निकालने वाले उमेश शर्मा बताते है कि परंपरागत प्रसंगों को झांकी के माध्यम से जीवंत किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed