नादान देहात क्षेत्र में 11हजार केवी की तार के चपेट मैं एक दर्जन से ऊपर गायों की हुई मौत

Advertisements

Advertisements

मैहर:- देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाटोला में बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 11 हजार केवी की तार के नीचे करीब एक दर्जन से ऊपर गायों की हुई मौत ग्रामीण के लोगों का कहना है कि तार टूटने की सूचना लाइनमैन को दी गई थी लोगों का कहना यह भी है कि अभी भी कई जगह के खंभे टूटे हुए हैं कई जगह तार धरती से छू रही है जिसमें इन कर्मचारियों को सूचना दी जाती है तो यह उस बात को अनसुना कर देते हैं इन्हें कोई काम करने के लिए रुपया चाहिए एक फ्यूज भी जोड़ना है तो इन लोगों का खर्चे का डिमांड रहता है हर क्षेत्र से ज्यादा देहात क्षेत्र के बिजली विभाग के अधिकारी किसानों और लोगों को परेशान करते हैं
Advertisements

Advertisements

