घाटशिला अनुमंडल में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने की समीक्षा बैठक



घाटशिला: अनुमंडल कार्यालय घाटशिला के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, एवं थाना प्रभारियों ने हिस्सा लिया।


बैठक के दौरान विगत लंबित मामलों, पोक्सो एक्ट से संबंधित कांडों, वारंट निष्पादन, कुर्की, तथा चरित्र सत्यापन जैसे महत्वपूर्ण विषयों की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबंधित मामलों के शीघ्र निष्पादन एवं सुधारात्मक कदम उठाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई एवं आम जनमानस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें। बैठक में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु सामूहिक प्रयासों पर भी बल दिया गया।
