झारखंड में 3-4 दिनों में प्रवेश करेगा मॉनसून…
Advertisements
झारखंड :झारखंड मौसम विभाग की मानें तो झारखंड में अगले 3-4 दिनों के भीतर मॉनसून प्रवेश कर जाएगा. यह मॉनसून झारखंड के संताल परगना से प्रवेश करेगा. इसके बाद धीरे-धीरे बाकी जिले में भी इसका प्रभाव पड़ेगा. 19 जून से 22 जून तक झारखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम के तापमान में भी अगले 2 दिनों के भीतर 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है. तापमान में कमी आने से झारखंड के लोगों को भी राहत मिलने लगेगी. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 जून तक गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड में हीट वेव की समस्या सिर्फ पलामू और गढ़वा जिले में ही 19 जून को देखने को मिलेगी. इसके बाद वहां की भी स्थिति सामान्य हो जाएगी.
Advertisements