जमीनी स्तर पर सरकारी संस्थानों और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी एवं अनुश्रवण आवश्यक… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

0
Advertisements

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सभी प्रखंडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि सरकार की जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को मिल रहा है या नहीं इसकी जांच करें, विद्यालयों में पठन-पाठन व अन्य पाठ्येत्तर गतिविधियां, स्वास्थ्य सुविधा, खाद्य वितरण, संबंधित पंचायत में कृषि व बागवानी क्षेत्र की संभावनाओं, माताओं व बच्चों का ससमय टीकाकरण, जल जीवन मिशन की स्थिति, मनरेगा, पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना व अन्य विकास कार्यों की धरातल पर स्थिति से अवगत होते हुए रिपोर्ट करेंगे । पंचायत स्तर पर सरकार की संस्थाएं एवं उनके माध्यम से लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवायें, सुविधायें तथा कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किस तरीके से धरातल पर हो रहा है इसकी वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्र में भेजा जा रहा है।

Advertisements

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सभी नोडल पदाधिकारी प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से अपने प्रखंड व नगर निकाय का क्षेत्र भ्रमण करेंगे। किसी परिस्थिति में जिला मुख्यालय से बाहर जाते हैं तो इस क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त को लिखित में सूचित करेंगे तथा उक्त अवधि के लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के पश्चात ही जिला मुख्यालय छोड़ेंगे । सभी नोडल पदाधिकारी को एक दिन पहले प्रत्येक शुक्रवार की संध्या तक पंचायत का नाम बताया जाएगा । निकाय/पंचायत निरीक्षण के क्रम में वहां अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक, मिडिल व हाई स्कूल (अगर हो तो), जन वितरण प्रणाली दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन, मनरेगा की दो योजना, गोदाम आदि का निरीक्षण कर जिला द्वारा दिए गए फॉर्मेट में आने वाले सोमवार को रिपोर्ट समर्पित करेंगे । अगले निरीक्षण के एक दिन पूर्व अर्थात् शुक्रवार को उन सभी पदाधिकारी/ कर्मियों के साथ बैठक कर निरीक्षण के दौरान दिए गए अनुपालन आदेश में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होने कहा कि यह अभ्यास संबंधित पंचायत क्षेत्र में अवस्थित सभी सरकारी संस्थान व सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

प्रखंडों व नगर निकायों के नोडल पदाधिकरियों के नाम निम्नवत हैं-

1. उप विकास आयुक्त- गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर)
2. परियोजना निदेशक आईटीडीए- घाटशिला
3. अपर उपायुक्त- पटमदा
4. निदेशक एनईपी- गुड़ाबांदा
5. विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी- धालभूमगढ़
6. अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था)- मुसाबनी
7. जिला आपूर्ति पदाधिकारी- डुमरिया
8. अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम- बोड़ाम
9. अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला- चाकुलिया
10. भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाटशिला- बहरागोड़ा
11. भूमि सुधार उप समाहर्ता, धालभूम- पोटका
12. जिल पंचायती राज पदाधिकारी- जमशेदपुर अक्षेस
13. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी- मानगो नगर निगम
14. जिला परिवहन पदाधिकारी- जुगसलाई नगर परिषद

Thanks for your Feedback!

You may have missed