मोदी के डीजल, पेट्रोल, गैस में छूट के फैसले मध्यम वर्गीय परिवार के राम बाण है – अप्पू तिवारी
जमशेदपुर (संवाददाता ):-देश के मोदी सरकार के डीजल, पेट्रोल, और गैस के मूल्य वृद्धि पर टैक्स घटाकर कम किये गए प्रति लीटर के फैसले पर आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिली है या यूं कहें तो राम बाण साबित हुआ है एक तरफ मंहगाई चरम सीमा पर है हर दिन बाजारों में भाव बढ़ते जा रहे लोगो के थाली से एक एक समान कम होते जा रहे है दैनिक क्रिया कर्मो के लिये जरूरी व्यवस्था में भी कटौती लोग करने लगे थे वही मध्यम वर्गीय परिवार बच्चों के पढ़ाई लिखाई में भी कटौती करने लगे थे ऐसे में मोदी सरकार के फैसले से बड़ी राहत मिली है और ऐसे फैसले से राज्य सरकार को भी गम्भीरता से विचार करने चाहिए और कम से कम इतना ही राहत देने चाहिए ताकि इस राज्य के गरीब वर्ग के लोग मध्यम वर्ग के लोग जिनके आश्रीवाद रूपी जनमत प्राप्त कर सत्ता हासिल किए है उनको राहत मिल सके और लोकलुभावना वायदे से बाज आने चाहिए ।