सब पर भारी रहेगी मोदी की 10 साल की गारंटी, भले चुनाव जोबा लडे या चंपई: गीता कोड़ा…

0
Advertisements

झारखंड:-सिंहभूम लोकसभा सीट से जोबा मांझी चुनाव लड़े या मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इन सब पर मोदी सरकार की 10 साल की गारंटी भारी पड़ेगी, यह कहना है सिंहभूम लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा का।

Advertisements
Advertisements

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया, पूरे कोल्हान से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का जुटान चाईबासा में हुआ, जहां पहले जनसभा में शामिल होने के बाद गीता कोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ नामांकन पर्चा दाखिल करने सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय पहुंची निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी के समकक्ष पर्चा दाखिल करने के बाद करने के बाद गीता कोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा की चुनावी एलान-ए-जंग अब शुरू हुआ है, अब पूरी तरह खुलकर चुनावी मैदान में डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं, एक सवाल के जवाब में गीता कोड़ा ने कहा कि सिंहभूम सीट से जोबा माझी चुनाव लड़े या चंपई सोरेन इन सब पर मोदी सरकार के 10 साल की गारंटी भारी रहेगी, कांग्रेस से जुड़े वोटरों के बिखराव होने पर भी गीता कोड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर लोग उन्हें इस बार भी संसद में भेजने क का काम करेंगे।

See also  सृजन संवाद की 147वीं संगोष्ठी: अशोक मिश्रा की सिने-यात्रा पर गहराई से चर्चा

Thanks for your Feedback!

You may have missed