बिष्टूपुर में युवक से मोबाइल छिनतई
Advertisements
जमशेदपुर: बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट के पासे कदमा न्यू रानी कुदर के रहने वाले सरफराज अख्तर से बाइक सवार तीन बदमाशों ने झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई कर ली. घटना के बाद युवक ने शोर भी मचाया था तबतक बदमाश वहां से फरार होने में सफल हो गए थे. घटना के समय सरफराज कोर्ट किनारे खड़ा था.
Advertisements
इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने उससे मोबाइल की छिनतई कर ली और फरार हो गए. घटना के दिन के 1.30 बजे घटी थी. पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत पांच दिनों के बाद थाने पर दी गई थी. इसके बाद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.