कोचस में छठ महापर्व के लिए चलंत मेडिकल टीम गठित
Advertisements

Advertisements

कोचस (रोहतास):- आस्था के इस महा पावन पर्व पर स्वास्थ्य की निगरानी मे प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर वर्तियों के बीच आ रही परेशानी व आपात स्थिति से निपटने के लिए चलंत मेडिकल टीम का गठन किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० विजय कुमार ने बताया कि ये टीम मेडिकल सुविधाओं से लैस रहेगा,जो लगातार तीन दिनों तक विभिन्न छठ घाटों पर जाकर वर्तियो की देखरेख करेगा।चिकित्सकीय टीम मरीजों की गंभीर हालतों का आकलन कर अविलंब सीएचसी रेफर करेगा। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गए है जहाँ 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती की गई है।
Advertisements

Advertisements

