विधायक ने किसानों में खाद वितरण कराने के लिए , वीडीओ को दिया सुझाव 

Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय विधायक अरुण सिंह रविवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद से मिलकर किसानों को फसल में डालने के लिए हो रही खाद की किल्लत को देखते हुये वीडीओ अहमद से किसानों के बीच उचित मूल्य पर खाद वितरण करने के लिए सलाह दिया। विधायक की सलाह को स्वीकारते हुए वीडीओ अहमद ने कहा कि , किसानों को हर हाल में उचित मूल्य पर खाद मुहैया कराई जाएगी। प्रखंड प्रांगण पहुंते ही विधायक ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। विधायक के साथ लोगों ने पटेल अमर रहे , लौह पुरुष पटेल अमर रहे के नारे लगाए। उक्त अवसर पर पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह , बिजेंद्र पटेल , श्री भगवान सिंह , किसान बलिराम सिंह , बृजेश कुमार , दिनेश पटेल, विपिन कुशवाहा , हाकिम सिंह , दिलीप कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed