कच्चे दूध में मिलाकर हाथों पर लगा लें ये चीज, हाथों पर जमा जिद्दी टैनिंग तुरंत हो सकती है साफ…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-गर्मियां आने और कट स्लीव पहनने से पहले साफ कर लें अपने हाथों की टैनिंग.
गर्मियों का मौसम आने वाला है और ऐसे में हम अंदर रखे कट स्लीव और हाफ स्लीव्स वाले कपड़े बाहर निकाल लेंगे. लेकिन इनको पहनने से पहले जरूरी है कि आप अपने हाथों की टैनिंग को दूर कर के इन्हें एक जैसी टोन में ले आएं. आधे हाथों में टैनिंग और आधे सफेद हाथ दिखने में बेहद अजीब लगते हैं. सर्दियों में तो फुल बाजू के कपड़े पहनने से ये छिप जाते हैं. लेकिन गर्मियों में ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता है. अगर आप भी गर्मियां आने से पहले अपने हाथों के दो रंग से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों से आप हाथों की टैनिंग को दूर कर सकते हैं.
हल्दी और नींबू का रस
हल्दी को हमेशा से ही स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है. ये एंटी सेप्टिक होती है. बता दें कि हल्दी में नींबू का रस मिलाकर लगाने से ये टैनिंग को दूर करने में भी मदद कर सकती है. इसके लिए एक चम्मच हल्दी में, कच्चा दूध और नींबू को डालकर मिक्स कर के एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को हाथों पर लगा कर सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद इसे रगड़कर हाथों से निकालें और धोकर हाथ साफ कर लें. आप पहली ही बार में फर्क महसूस कर सकेंगे.

Advertisements

हल्दी और दही
हल्दी के साथ दही को मिलाकर टैनिंग वाले हिस्से में लगाने से टैनिंग को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें एक चम्मच हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना सें. नहाने से 20 मिनट पहले इस पेस्ट को अपने हाथों पर लगा लें. सूखने के बाद इसे रगड़ते हुए साफ करें और हाथों को धोलें.

Thanks for your Feedback!

You may have missed