MISFF 2023: शहर की सिने-विशेषज्ञ विजय शर्मा शामिल अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह ज्यूरी में

0
Advertisements

जमशेदपुर : शहर की सिने-विशेषज्ञ विजय शर्मा हाल में हुए मुंबई इंटरनेशनल स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल में ज्यूरी में शामिल रहीं, उनके साथ असम की कई फिल्म समारोह की डॉयरेक्टर मोनिटा बोरोगोहान तथा रोमानिया से डैनिएल्स रोगोबेटा शामिल थी। ज्यूरी ने विभिन्न देशों की 13 फिल्में देखी। समारोह में सम्मान हेतु पोलैंड की रिजरक्शन एवं समर 43 का चुनाव किया गया।

Advertisements

ज्ञात हो कि फिल्म समालोचक व लेखिका डॉ. विजय शर्मा की 25 पुस्तकों का प्रकाशन अब तक किया जा चुका है। इनमें दस पुस्तकें फिल्मों पर ही आधारित हैं। देश के नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में डॉ. विजय शर्मा के लेख प्रकाशित होते रहे हैं। साथ ही आकाशवाणी से भी डॉ. विजय शर्मा की पुस्तक व फिल्म समीक्षाएं प्रसारित होती रही हैं। वे लोयोला कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर से रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वर्तमान में वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी और एकेडमिक स्टाफ कॉलेज की विजिटिंग प्रोफेसर हैं।

डॉ. विजय शर्मा इसके पूर्व भी फिल्म फेस्टिवल में बतौर ज्यूरी अपना दायित्व निभा चुकी हैं। इस साल अगस्त महीने में 7वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल सिनसिनाटी-23 का आयोजन किया गया था। इसमें भी डॉ. विजय शर्मा ज्यूरी में थीं। द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिनसिनाटी अपनी ही तरह का सिनसिनाटी और ओहायो में होनेवाला एकमात्र साउथ एशयन फिल्म समारोह है। इस समारोह में साउथ एशिया में बनीं लघु फीचर फिल्मों व डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाता है।

See also  आदित्यपुर : रात होते ही सड़क पर शुरू हो जाती है रफ्तार का कहर, देर रात एक अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक का पैर टूटा

Thanks for your Feedback!

You may have missed