MI vs SRH का क्रिकेट बैटल आज…वानखड़े की पिच किसका देगी साथ…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आईपीएल 2024 के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। मुंबई इंडियंस ये मैच अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरी भिड़त होगी। इससे पहले खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया था। इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 500 से ज्यादा रन बनाए थे। ऐसे में इस बार मुंबई की नजर इस हार का बदला लेने पर रहने वाली है।
वानखेड़े की पिच किसका देगी साथ?
वानखेड़े के मैदान पर हमेशा बल्लेबाजों का राज देखने को मिलता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। वहीं, मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को काफी रन बनाने में मदद मिलती है और जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। यहां पर तेज गेंदबाजों को हल्की सी सीम मूवमेंट भी मिल सकती है। केकेआर के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में तेज गेंदबाजों ने मिलकर 14 विकेट निकाले थे।
मुंबई में टॉस का कितना रोल?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच में टॉस का रोल काफी अहम रहने वाला है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 116 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 53 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 63 मैच दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहे हैं। ऐसे में जो भी टीम मुंबई में टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकती है।
आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, जथावेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।