Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-बेसन के लड्डू भारत में बहुत ही लोकप्रिय हैं। इन्हें आप किसी त्योहार या फिर शुभ अवसर भी बना सकते हैं। इन्हें बनाना बेहद ही आसान है। देसी घी और बेसन को भूनकर अपने घर बनाएं लजीजदार बेसन के लड्डू। इनमें आप चाहे तो बादाम भी डाल सकते हैं।

Advertisements

बेसन के लड्डू बनाने के लिए सामग्री : 2 Cups बेसन,1/2 cups घी,¾ (पिसी हुई) cups चीनी,¼ इलायची पाउडर,बादाम,चांदी का वर्क,पिस्ता

कढ़ाही में घी और बेसन को मिक्स करें और कढ़ीब 30 मिनट के लिए हल्की आंच पर छोड़ दें।

इसे तब तक भूनें जब तक इसका कलर भूरे रंग का न हो जाए।

इसका रंग हल्का ब्राउन रहना चाहि। आंच बंद कर दें और इस मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें।

इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा हो जाने पर इसमें चीनी का पाउडर और इलायची पाउडर मिक्स करें।

इन लड्डूओं को आप 4 से 6 सप्ताह के लिए एयरटाइट डिब्बे में रख सकते हैं।

दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लेने के बाद अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू तैयार करें।

गार्निशिंग के लिए इसके ऊपर चांदी का वर्क और बादाम लगाएं।

सर्व करें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed